सुपर स्टार देवर-भाभी की जोड़ियां जिनको कोई नहीं जानता, जानकर नहीं होगा यक़ीन!

0
591
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की तरह ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से स्टार्स के रियल लाइफ रिश्ते हैं जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। ये सितारों की तरह एक दूसरे के साथ लाइमलाइट में नहीं रहते। आज ऐसे ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के रियल लाइफ देवर भाभी से मिलते हैं। आईये जानते है इन सितारों के बारे बारे में!
रामचरण और स्नेहा रेड्डी

साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे अभिनेता रामचरण साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और उनकी भाभी स्नेहा रेड्डी भी एक साउथ फिल्म अभिनेत्री हैं। बता दे अल्लू अर्जुन और रामचरण चचेरे भाई हैं और अल्लू की वाइफ स्नेहा रेड्डी हैं इस हिसाब से इन दो सितारों के बीच देवर भाभी का रिश्ता हुआ।
कल्याण राम और लक्ष्मी प्रणति

कल्याण राम भी जाने माने स्टार हैं दर्शकों के बीच उनके अभिनय को बेहद पसंद किया जाता हैं। कल्याण राम एक्टर जूनियर एनटीआर के भाई हैं और लक्ष्मी के पति हैं। इस हिसाब से कल्याण राम और लक्ष्मी के बीच देवर भाभी का रिश्ता हैं।
 अखिल अक्किनेनी और सामन्था अक्किनेनी

अखिल अक्किनेनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बहुत हैंडसम अभिनेता हैं। बता दे उनके भाई का नाम चैतन्या हैं और सामन्था अक्किनेनी चैतन्या की पत्नी हैं इस हिसाब से दोनों देवर भाभी हैं।
 कार्तिक और ज्योतिका

साउथ के सुपरस्टार सूर्या के भाई कार्तिक साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हैं और इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री से उनका पूरा परिवार जुड़ा हैं ।कार्तिक के भाई का नाम सूर्या हैं और ज्योतिका सूर्या की पत्नी और कार्तिक की भाभी हैं।

- Advertisement -