कटरीना कैफ को भाया देवर सनी का स्टाइलिश लुक, फोटो पर कमेंट कर कही ये खास बात!

दोस्तों बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ काफी समय से चर्चाओं में बने हुए है, शादी के बाद से दोनों सितारों को तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे है, हाल ही में विक्की के भाई सनी कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। इसमें सनी ने मॉर्डन स्टाइल में एथनिक आउटफिट कैरी किया है। विक्की के भाई ने इस तस्वीर में मैचिंग चूड़ीदार, स्लीवलेस जैकेट और मोज़ेक प्रिंट स्टोल के साथ एसिमेट्रिकल हेमलाइन कुर्ता पहना है।

तस्वीर साझा करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, “एक राजा की तरह पोज़, एक योद्धा की तरह पोशाक ..।” जहां सनी कौशल ने योद्धा का अवतार धारण कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वहीं उनकी भाभी कटरीना कैफ ने कमेंट कर इस फोटो को वारयल कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Kaushal (@sunsunnykhez)

सनी की फोटो पर उनकी ‘परजाजी’ उर्फ कटरीना कैफ ने लिखा, ‘वाइबे है वाइब है’। उनके साथ कई अन्य हस्तियों ने भी दिसंबर 2021 में हुई भाई विक्की की शादी के लिए सनी के इस लुक की प्रशंसा कर रहे हैं।कुछ दिनों पहले सनी कौशल ने भाई विक्की की शादी में शामिल होने वाले सदस्यों के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की थी।

परिवार की तस्वीर जाहिर तौर पर विक्की और कटरीना की मेहंदी वाली रात की थी। इस तस्वीर में विक्की, पिता शाम, भाई सनी और उनकी मां वीना कौशल थी। शुक्रवार को कटरीना कैफ को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जब वह अपने पति विक्की कौशल को छोड़ने आई थीं। वारयल वीडियो में कटरीना को नारंगी रंग के नाइटसूट और विक्की को डेनिम जींस के साथ ब्राउन कलर की स्वेटशर्ट में देखा गया था।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *