बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियॉन बनी बुआ, भाई के घर आई एक प्यारी सी पारी!

0
44
- Advertisement -

दोस्तों बाॅलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के घर खुशियों का माहौल है। सनी लियोन बुआ बन गई हैं। सनी लियोन के भाई सुदीप वोहरा और उनकी वाइफ करिश्मा नायडू के घर नन्हीं परी की किलकारी गूंजी है। इस खुशखबरी की जानकारी  सनी लियोन ने अपनी प्यारी भतीजी के संग तस्वीर शेयर कर दी। तस्वीरों में सनी अपने भाई सनी वोहरा और भाभी करिश्मा नायडू के साथ बैठी नजर आ रही हैं।

तस्वीरों के साथ सनी ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं ये बात गर्व से कह सकती हूं कि बेबी लिया कौर का जन्म लाइफ में सब कुछ बदलने जैसा है। केवल भगवान का फैसला होता है कि कब जीवन शुरू होता है और मैंने ये मेरी आंखों के सामने मेरे भाई और भाभी की वजह से देखा है। मैं बहुत प्राउड हूं उन्होंने जो भी हासिल किया है। मैं जानती हूं कि वो सबसे अच्छे पेरेंट्स बनेंगे। तुम दोनों को बहुत सारा प्यार।’

- Advertisement -

सनी के भाई सनी वोहरा और भाभी करिश्मा के यहां 10 अगस्त को उनकी बेटी का जन्म हुआ। भाभी की डिलीवरी के दौरान सनी उनके साथ ही थीं। सनी के भाई ने अपनी बेटी का नाम लिया कौर रखा है। फैंस भतीजी संग सनी लियोन की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। सनी लियोन की अपकमिंग तमिल फिल्म ‘शेरो’ है। फिल्म को श्रीजित विजयन ने डायरेक्ट किया है और इसे तमिल के अलावा हिंदी, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here