तनीषा मुखर्जी के बर्थडे पर 76 साल उम्र में तनूजा मुखर्जी ने बिकिनी में ढाया कहर, तेज़ी से वायरल हो रही फोटो!

0
886
- Advertisement -

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी हाल ही में 42 साल की हो गई हैं। सोमवार को काजोल की छोटी बहन ने अपना 42वां जन्मदिन फैमिली एंड फ्रेंड्स के साथ मनाया। इस दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। तनीषा ने बर्थडे केक काटते कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं । वहीं तनीषा की बहन काजोल ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर अपनी बहन को जन्मदिन की बधाई दी।

बता दे की तनीषा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे बर्थडे की शुरुआत बहुत मजेदार है। सभी का शुक्रिया’। वीडियो में तनीषा केक काटते नजर आ रही हैं। तनीषा ने लाल रंग का टॉप पहना है। वहीं तनीषा की मां तनुजा प्रिंटेड कुर्ता पहने दिखीं। एक अन्य तस्वीर में तनीषा अपनी मां के साथ ब्लू कलर की बिकिनी पहने नजर आईं।

बता दे की तनीषा के बर्थडे पर मां तनुजा बहुत चर्चा में रही। 76 की उम्र में स्विम सूट पहने तनुजा आज भी खूबसूरत दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों में तनीषा अपने दोस्तों के साथ नजर आईं। एक फोटो में तनीषा स्विमिंग पूल में चिल आउट करती दिख रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

What a fun fun beginning to my birthday! Thank u @utropicanaresort_ for taking such good care of us ! #lovefeelingloved

A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji) on


बता दे की तनीषा मुखर्जी ने अपने बर्थडे पर पूल पार्टी रखी थी जिसमें वो सुपर कूल अंदाज में सेलिब्रेशन का आनंद लेती दिखीं। तनीषा ने खुद इस पार्टी की कुछ खास फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी ने अपने दोस्तों के लिए एक शानदार पार्टी रखी।

- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here