चाहे कितनी भी खूबसूरत अभिनेत्री हो, किसिंग सीन करने से साफ़ मना कर देते हैं यह अभिनेता!

0
523
- Advertisement -

दोस्तों फिल्मो में कई अभिनेता किसिंग सीन देते नज़र आ चुके है, और कुछ ऐसे अभी अभिनेता है जिनकी हर फिल्म में किस्सिंग सीन होते लेकिन आज आपको ऐसे अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहें हैं जो की फिल्मो में एक भी किसिंग सीन नहीं करते हैं चाहे सामने  अभिनेत्री कितनी भी खूबसूरत क्यों ना हों,आइये जानते है इन अभिनेताओं के बारे में!
चिरंजीवी

साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी साउथ के सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक हैं। तेलुगु भाषा में फ़िल्में करने वाले इस अभिनेता के करोडो फैन है और इनकी फ़िल्में आज भी पसंद की जाती हैं। इनकी पिछली मूवी सये रा नरसिम्भा रेड्डी ने भी करोडो का कारोबार किया। यह अभिनेता फिल्मों में किस पसंद नहीं करते हैं।
 रामचरण

साउथ फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी के पुत्र रामचरण उनकी तरह ही जाने माने अभिनेता हैं और अपने पिता की ही तरह इस अभिनेता को भी फिल्मों में किसिंग सीन करना पसंद नहीं हैं। यह अभिनेता तेलुगु भाषा के बड़े और कमाल के अभिनेता और एक्शन सुपरस्टार है।
रजनीकांत

बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांतके फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं और यह तमिल भाषा में अभिनय के लिए जाने जाते हैं। लोग इस मूवी का बहुत इंतज़ार कर रहें हैं। साथ ही इनके फैंस इनको भगवान की तरह पूजते है, यह भी फिल्मो में किसिंग सीन पसंद नहीं करते हैं।
जूनियर एनटीआर

साउथ फिल्म जगत के सुपरस्टार जूनियर एन टी आर बहुत ही पॉपुलर अभिनेता है जिनका एक्शन और अभिनय लोगों को खूब भाता है। यह अभिनेता भी साडी फ़िल्में करते हैं और फिल्मों में किसिंग सीन करना पसंद नहीं करते हैं।

- Advertisement -