दोस्तों बॉलीवुड फिल्म की तरह ही कई टीवी शो में रोमांटिक सीन दिखाए जाते है, ऐसे आज आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बता रहे है जो रोमांटिक सीन शूट करने के दौरान बहक गए थे आईये जानते है इन सितारों के बारे में!
विवियन डीसेना-दृष्टि धामी
कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो मधुबाला में विवियन डीसेना-दृष्टि धामी एक साथ नज़र आये थे और शो की कहानी के अनुसार दोनों के बीच एक रोमांटिक सीन शूट किया जाना था। लेकिन सीन के दौरान दोनों सितारे बहक गए थे। और दोनों के ये सीन हटा दिया गया था लेकिन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
नकुल मेहता-सुरभि चंदना
टीवी जगत के लोकप्रिय शो इश्कबाज़ में नकुल मेहता-सुरभि चंदना अनिका शिवाय की भूमिका में एक साथ देखे गए थे। शो के शुरुआती दिनों में दोनों के बीच एक रोमांटिक दृश्य फिल्माया गया था। जिसमें वे खुद को नियंत्रित नहीं कर सकते थे।
अदनान खान-ईशा सिंह
ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो इश्क सुभान अल्लाह में अदनान खान-ईशा सिंह दोनों पहली बार एक साथ नजर आ रहे हैं। ज़ारा कबीर की भूमिका निभा रहे हैं। एक सीन के दौरान दोनों बेकाबू भी हो गए थे।
अरहान बहल-पूजा गौर
बता दे की स्टार प्लस का सबसे लोकप्रिय शो माइंड का वॉयस प्लेज रोमांटिक सीन के दौरान अरहान बहल-पूजा गौर खुद पर काबू नहीं रख पाए।
Check Also
श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!
दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …