महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं Babita ji, लाइफस्टाइल देखकर रह जायेंगें दंग!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हम सबका फेवरिट शो है। शो बीते 10 सालों से हम सबके दिलों में राज़ कर रहा है, शो की अच्छी खासी टीआरपी भी है, यह एक फैमिली शो है जिसे दर्शक खूब पसंद करते हैं, शो में तरह-तरह के कलाकार हैं जो अपने अंदाज़ में हम सबको खूब गुदगुदाते हैं।

शो के स्टार कास्ट को दर्शकों से खूब प्यार मिलता है, साथ ही फैंस स्टार की असल ज़िंदगीं के बारे में भी खूब जानने की इच्छा रखते हैं। शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता से जुड़े किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं।मुनमुन दत्ता के पास कई महंगी गाड़ियां हैं। Toyota Innova Crysta से लेकर Maruti Swift DZire तक की गाड़ियों की मालकिन है, मुनमुन ने सबसे पहले होंडा मोबिलियो कार खरीदी, जिसकी कीमत 7.17 लाख से 12.32 लाख के बीच है।

मुनमुन के पास एक इनोवा क्रिस्टा कार भी है, जिसकी कीमत 23.33 लाख है। पार्टनर मुनमुन के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार भी है, जिसकी कीमत 5 से 10 लाख के बीच है। मुनमुन दत्ता ने हाल ही में मुंबई में एक आलीशान फ्लैट खरीदा है। मुनमुन ने दिवाली पर अपने नए घर की ढेर सारी तस्वीरें भी शेयर कीं।

 

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *