दोस्तों टीवी जगत में कई पॉपुलर अभिनेत्रियां है जिनके अभिनय के लोग दीवान है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हिंदू के लड़के से शादी करने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया था और अपने टीवी करियर छोड़ दिया था। लेकिन 5 साल बाद यह अभिनेत्री वापस आ चुकीं हैं।
आपको बता यहाँ हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीवी जगत की सबसे मशहूर अभिनेत्री कशिश हैं। कशिश का असली नाम आमना शरीफ है। कशिश ने 2003 में अपनी करियर की शुरुआत की थीं। उन्होंने टीवी सीरियल ‘नायिका’ और ‘होंगे जुदा ना हम’ जैसे सीरियल में काम किया है।
आपको बता दें कि कशिश ने 2013 में अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली थीं। जिसके बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया था। शादी के बाद कशिश ने टीवी जगत में काम करना छोड़ दिया था। लेकिन अब फिर से वे अपने अभिनय को दिखने वापस लौट चुकी है।
बता दें कि कशिश 5 साल बाद वापस आ चुकी हैं। उन्होंने फिल्म ‘एक विलन में’ रितेश देशमुख की पत्नी का किरदार निभाया था। अभिनेत्री कशिश फिलहाल वेब टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के में’ कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं। इस किरदार को पहले हिना खान निभा रही थीं। लेकिन किसी कारण हिना खान वेब टीवी सीरियल छोड़ दीं, जिसके कारण उनकी जगह कशिश को ले लिया गया।
इस अभिनेत्री ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद छोड़ दिया था अपना करियर, 5 साल बाद लौट आईं वापस
- Advertisement -
- Advertisement -