बिग बी एक बार फिर अपने ऐड को लेकर आये चर्चा में, लोगो के देखी ऐड अभिनेता के हाथ में अजीब बात!

0
52
- Advertisement -

दोस्तों सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरे आती रहती है और लोग इन पर अपनी बाज़ जैसी नज़र रखते है और तेज़ी से अपनी प्रतिक्रिया देते है। हाल ही, एक ट्विटर यूजर ने अभिनेता बच्चन के एक विज्ञापन में बड़ी मिस्टेक पकड़ ली। यूजर ने पाया कि तस्वीर में बच्चन साहब के हाथ को फोटोशॉप किया गया है, जिसके बाद ट्विटर पर लोग इस यूजर के ऑब्जर्वेशन की तारीफ करने लगे।

- Advertisement -

बता दे की इस फोटो को ट्विटर यूजर @yadsul ने शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- किसी ने गौर फरमाया कि पिताजी के लंबे हाथ कितनी दूर तक जा रहे हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि मॉडल कोई फिल्म स्टार नहीं है, और  बिग बी उसके साथ पोज नहीं देना चाहते थे! फोटोशॉप के लिए 10 में 1 नंबर महिला मॉडल को दृढ़ता से पोज करने के लिए देंगे।

इस वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि बच्चन साहब एक लड़की के साथ खड़े हैं। ऐसा दिखाया गया है कि वो दुल्हन के जोड़े में खड़ी लड़की के पिता हैं। अमिताभ का बायां हाथ बेटी के कंधे के पास है। लेकिन गौर से देखने पर वो बड़ा अटपटा लगता है। ऐसा माना जा रहा है कि फोटोशॉप कर उस हाथ को वहां सेट किया गया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here