दूल्हे राजा की एंट्री पर सालियों ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हो रहा वीडियो!

दोस्तों शादी में जहां दूल्हे के दोस्तों की मस्ती खत्म नहीं होती तो वहीं दुल्हन की बहनें और सहेलियां भी काफी शरारत करती हैं।इस मस्ती भरे माहौल में शादी की हर रस्म यादगार बन जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दूल्हे राजा का स्वागत अनोखे स्टाइल में किया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई देता है कि शादी का माहौल है। दूल्हा बारात संग पहुंच चुका है। दूल्हे के स्वागत के लिए दो लड़कियां जबरदस्त डांस कर रही हैं।

ये दोनों लड़कियां बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग ओ मेरे जीजाजी… पर डांस कर रही हैं। इन्हें देखने के लिए पूरी बारात एक जगह पर ही ठहरी हुई है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर the_bhandari_palace’s यूजर ने शेयर किया है। शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, Sister of bride welcome her jiju with this beautiful dance, वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इसे 72,164 likes मिल चुके हैं।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *