डस्टबिन के साथ अदा शर्मा ने किया ‘रोड वॉक’, मिनी ड्रेस और लॉन्ग बूट्स में कचरा डालने निकली एक्ट्रेस!

0
109
- Advertisement -

दोस्तों टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ की ऐक्ट्रेस दीपिका सिंह याद हैं, जिन्होंने मुंबई में आए भयंकर चक्रवाती तूफान के बाद भारी बारिश के बीच उखड़े पेड़ों के साथ फोटोशूट कराया था। इसको लेकर उन्हें ट्रोल्स का शिकार भी होना पड़ा था, लेकिन वो चर्चा में जरूर आ गई थीं। अब इस बार ऐसा ही कुछ पॉप्युलर ऐक्ट्रेस अदा शर्मा ने किया है। कुछ अलग और हटकर, लेकिन उनका ये वीडियो बहुत मजेदार है। इसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।

- Advertisement -

ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस और लॉन्ग बूट्स में अदा शर्मा गजब ढा रही हैं, लेकिन उन्होंने जिस जगह पर अपना वीडियो शूट किया है और जिस अंदाज में किया है, वैसा शायद की किसी ने किया होगा। अदा शर्मा ने कूड़े-कचरे के ढेर और डस्टबिन के साथ ये वीडियो शूट किया है। वो हाथों में ब्लैक कलर की थैलियां लेकर एंट्री करती हैं, जिसमें अमूमन लोग कूड़ा भरकर फेंकते हैं। वो यहीं नहीं रुकतीं, ऐक्ट्रेस सड़क पर रखे गए बड़े-बड़े डस्टबिन को साथ लेकर वॉक करती हैं, लेकिन स्टाइलिश अपने अंदाज में। कभी डस्टबिन पर बैठकर तो कभी उसके ऊपर पैर रखकर पोज देती हैं। उनका ये फनी अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।

अदा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन भी मजाकिया अंदाज में लिखा है, वो भी वैलेंटाइन के मौके पर। उन्होंने लिखा, ‘इस तरह के लोग, जिनकी तरफ मैं अट्रैक्ट होती हूं। जो इस तरह के लोगों को पसंद करते हैं, उन्हे टैग करें। सेंस ऑफ ह्यूमर वाले दोस्तों को ये वीडियो बहुत ही मजेदार लगेगा।’ इसके साथ हैशटैग लिखा #HappyValentinesDay। उन्होंने आगे ये भी लिखा है कि अगर आपको ये वीडियो पसंद आ रहा है तो आप मेरी तरह हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई सिलेब्स ने भी मजेदार कमेंट किए हैं। वहीं, फैंस भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘यहां भी आपकी अदा का क्या कहना अदा जी।’ वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, ‘इस वीडियो ने मुझे बहुत इंस्पायर किया है कि कैसे डस्टबिन का यूज कर सकते हैं।’ अदा शर्मा बॉलिवुड की जानी-मानी ऐक्ट्रेसि हैं। उन्हें हॉरर मूवी ‘1920’ से पहचान हासिल की थी। इसके बाद वो ‘हंसी तो फंसी’ सहित कई मूवीज, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। वो सोशल मीडिया पर भी खूब ऐक्टिव रहती हैं और अपने फोटोज-वीडियो शेयर करती रहती हैं।

- Advertisement -