फैजल ने मुस्कान को बताया सबसे बड़ी गलती, ब्रेकअप के बाद बने एक-दूसरे के दुश्मन!

0
704
- Advertisement -

दोस्तों डांसिंग रिएलिटी शो ‘नच बलिए 9’ से बाहर आते ही फैज़ल खान और मुस्कान कटारिया के ब्रेकअप की खबरे तेज़ी से फ़ैल रही है। साथ ही दोनों सितारे एक दुसरे द्वारा एक दुसरे पर आरोप लगा रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान ने फैजल पर चीटिंग के आरोप लगाए थे। कहा जा रहा था कि फैजल चंद्रगुप्त मोर्य की सीनियर कास्ट मेंबर स्नेहा को डेट कर रहे हैं। अब फैजल खान ने इन सब आरोपों पर अपना रिएक्शन दिया है।

फैज़ल ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘ये सच है कि नच बलिए शुरू होने से पहले मेरे और मुस्कान के बीच काफी लड़ाई हुई। लेकिन हम अलग नहीं हुए, क्योंकि मैं अपने रिश्ते को एक और चांस देना चाहता था। मैंने मुस्कान से कहा था नच बलिए का मंच हमें एक दूसरे को समझने का एक और मौका देगा। हम वहां अपने मतभेद आराम से सुलझा सकते हैं क्योंकि हम वहां ज्यादातर टाइम साथ में रहेंगे। अपनी शूटिंग के टाइट शिड्यूल के बावजूद में मुस्कान के साथ नच बलिए की प्रेक्टिस करता था, ताकि मैं उसके साथ ज्यादा वक्त बिता सकूं। लेकिन वो वहां भी मुझसे छोटी छोटी बातो पर लड़ती रहती थी और इस वजह से में काफी अपसेट रहता था’।

चीटिंग के करने के आरोपों पर फैजल ने कहा- ‘मैं ये जानकर सदमे में हूं कि मुस्कान ने मेरे ऊपर चीटिंग के आरोप लगाए हैं। मैंने कभी भी उसे धोखा नहीं दिया है।’ आगे फैजल ने कहा- ये सारे आरोप मेरे नच बलिए छोड़ने के बाद ही क्यों सामने आए? जब तक मैं शो में परफॉर्म कर रहा था तब तक मुस्कान बहुत अच्छा और रोमांटिक बिहेव कर रही थी। स्नेहा और मैं अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं है। वास्तव में, स्नेहा और मेरे को-एक्टर तरुण खन्ना ने मुझे अपने कठिन फेज से बाहर आने में मदद की।

फैजल ने कहा- ‘जब नच बलिए के दौरान उसे चोट लगी थी तो मैं उसे लेकर हॉस्पिटल लेकर भागा था। और जब मेरे पैर में चोट लगी तो वो सिर्फ दो बार मुझसे मिलने आई। मुझे लगता है कि वो मेरे साथ लाइमलाइट के लिए थी। वो मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है। आज मैं-अपने मां-बाप से नजर से नजर नहीं मिल सकता हूं। अब मैं किसी को डेट नहीं करना चाहता। दोबारा प्यार करने से डर लग रहा है। किसी भी इंसान के साथ सीरियस रिलेशनशिप में जाने से पहले उसे अच्छे से परख लेना चाहिए।मुझे लगता है कि मैंने गलत इंसान से प्यार किया।’

मुस्कान ने कहा था कि वो ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं। इस पर फैजल खान ने कहा कि ‘सिर्फ 15 दिन में डिप्रेशन गायब होने वाला तरीका कोई मुझे भी बता दे। अगर वो ड्रिप्रेशन में होने का दावा कर रही हैं तो सोशल मीडिया पर ऐसे खुशी वालीं तस्वीरें क्यों शेयर कर रही हैं। मुझे लगता है कि वो मेरी जिंदगी की बड़ी गलती थी। मैं एक गलत इंसान से प्यार कर बैठा।’
 

- Advertisement -