अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन, एक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी

अजय देवगन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके भाई अनिल देवगन का निधन हो गया है. अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘पिछली रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया. उनके आसमिक निधन ने हमारे परिवार को तोड़कर रख दिया है. एडीएफएफ और मैं उनकी मौजूदगी को रोज मिस करूंगा. महामारी की वजह से, हम किसी पर्सनल प्रेयर मीट का आयोजन नहीं कर रहे हैं.’ इस तरह अजय देवगन ने अपने भाई के निधन की दुखद खबर को शेयर किया है.

अजय देवगन के फैन्स उनके इस ट्वीट पर अपनी संवेदना जता रहे हैं और मुश्किल समय में उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘भगवाान अनिल सर की आत्मा को शांति दे. भगवान आपको और आपके परिवार को इस सदमे को सहने की ताकत दे…मेरी संवेदना आपके साथ है.’ के पिता और बॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर वीरू देवगन का पिछले साल निधन हो गया था. वीरू देवगन का निधन 27 मई, 2019 में हुआ था. पिता की पहली बरसी पर अजय देवगन ने उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी थी.

About Shailendra

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *