एक्ट्रेस आलिया ने अपनी निजी जिंदगी पर किया खुलासा, बताया- ‘मां के बॉयफ्रेंड के साथ कैसे हैं रिश्ते’!

0
445
- Advertisement -

अपने ज़माने की जानी मानी अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला ‘जवानी जानेमन’ से बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। अलाया भी बॉलिवुड के हॉट स्टार किड्स में से एक हैं।  फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में अलाया सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाते दिखेंगी। यह फिल्म एक प्ले बॉय पर आधारित है। अलाया ने अपनी डेब्यू फिल्म से पहले एक्टिंग से डांस तक की पूरी ट्रेनिंग ली है।

हाल ही में अलाया ने इस फिल्म और अपनी निजी को लेकर कई राज खोले।  अलाया ने बताया कि उनके माता-पिता के तलाक का उनपर क्या असर हुआ और उनकी मां के बॉयफ्रेंड और पिता की दूसरी पत्नी के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं । अलाया की मां और एक्ट्रेस पूजा बेदी ने बिजनेसमैन फरहान फर्नीचरवाला से 1994 में शादी की थी और उनका 2003 में तलाक हो गया था ।

इस बारे में अलाया ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं 5 साल की थी जब मां पापा अलग हुए और मुझे उस बारे में ज्यादा याद नहीं है। हालांकि उसके बाद की यादें मेरे दिमाग में ज्यादा हैं। मेरा बचपन काफी खुशी से गुजरा और मेरे माता-पिता के रिश्ते तलाक के बाद भी काफी अच्छे थे। उन्होंने मुझे कभी महसूस नहीं कराया कि हमारे जीवन में कुछ बुरा हुआ है। ये सिर्फ तलाक था और ऐसा होता है।’

अलाया ने आगे बताया कि उनके अपनी सौतेली मां और मां पूजा बेदी के बॉयफ्रेंड के साथ कैसे रिश्ते हैं। अलाया ने कहा, ‘मेरे पिता की दूसरी शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा है जान। मैं उसे बहुत प्यार करती हूं। लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरी, मेरी सौतेली मां से कैसी बनती है। मुझे वो पसंद हैं। मैंने इसके अलावा कभी कुछ नहीं सोचा। मां के बॉयफ्रेंड मानेक कॉन्ट्रैक्टर के साथ भी मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है और इसलिए मैं उनके साथ हमेशा खुश रहती हूं।’

बता दें कि इस फिल्म को नितिन कक्कड़ डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें वह सैफ अली खान की बेटी के किरदार में दिखेंगी। इस फिल्म के गाने भी लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। इसका ट्रेलर भी लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। जवानी जानेमन’ में अलाया मां तबु को पिता सैफ अली खान से मिलवाने का काम करती हैं।

- Advertisement -