पिता को अंतिम विदाई देते हुए रो पड़े बेटे बप्पा, बेटी रीमा का रो-रोकर बुरा हाल!

0
59
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने गीत और संगीतकार बप्पी लहरी के निधन के बाद से सिनेमा जगत शोक में हैं। अभी 10 दिन पहले ही लता मंगेशकर ने निधन से लोग उभरे भी नहीं थे कि 69 साल की उम्र में सिनेमा में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले महान गायक-संगीतकार बप्पी लहरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बप्पी लहरी के निधन के बाद उनके घर से तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो कलेजा चीर देने वाली हैं।

- Advertisement -

बप्पी लहरी के शव को देख पहले बेटी रीमा को संभलाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन अब अंतिम विदाई की एक तस्वीर ऐसी सामने आई है, जिसमें बप्पी दा का बेटा बप्पा और बेटी रीमा दोनों की फूट-फूटकर रोते दिखाई दे रहे हैं। बप्पी लहरी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए जैसे ही लहरी हाउस से बाहर लेकर आया गया तो बप्पी दा का बेटा बप्पा लहरी और बेटी रीमा लहरी दोनों का रोते-बिलखते दिखाई दिए।

पिता को कंधा देते बप्पा गमगीन थे उनकी आंखों में आखिरी समय में पिता से बात न कर पाने का गम साफ दिखाई दे रहा था। वहीं, अपने पिता की लाडली बेटी रीमा का रो-रोकर बेसुध दिखाई दी। घर से लेकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे तक वह रोती-बिलखती दिखाई दी। रीमा को इस दौरान उनके दोस्त और परिजन संभालते हुए नजर आए लेकिन वह पिता को याद कर बार-बार भावुक हो रही थीं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here