बगैर शादी के ही अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे की माँ बनने जा रही है ये मशहूर अभिनेत्री!

0
407
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की अभिनेत्री और निर्देशक अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन कुछ समय पहले एक मिस्ट्री बॉय के साथ फोटो डालने पर खबरों में आई थी और अब वे फिर से वे खबरों में आ गई है। बता दे की सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस कल्क‍ि कोचलिन माँ बनने वाली हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कल्कि ने खुद इसका खुलासा किया है। कल्कि ने कहा- ‘मैं पहले ही चीजों में प्रति अपने रिएक्शन में काफी बदलाव महसूस कर रही हूं। मैं अब पहले से कही ज्यादा डेलिब्रेट, सुस्त और बीमार सी हो गई हूं। जब आपके भीतर मां बनने का अहसास आता है। यह आपके साथ व्यक्ति की भावना को एक नई चेतना लाता है।’

कल्कि के ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग इजरायली कंपोजर, टीचर और पियानिस्ट हैं। गाय हर्शबर्ग फिलहाल मुंबई में रह रहे हैं। खबरों के मुताबिक वो जानवरों के लिए काम करने वाली एक एनजीओ से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने येरुसलम की एकैडमी से ग्रैजुएशन की है। कल्कि ने पिछले महीने गाय के साथ फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों सुशी एन्जॉय करते नजर आए थे।

वहीं इस साल अप्रैल में भी कल्कि ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें गाय पियानो बजाते नजर आए थे। कल्कि ने इस फोटो से कंफर्म कर दिया था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि साल 2011 में कल्कि ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से शादी की थी। दोनों ने एक- दूसरे को दो साल तक डेट करने के बाद शादी की थी। हालांकि दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और साल 2015 में उन्होंने अलग होने का फैसला किया। दोनों अब भी दोस्त हैं, लेकिन साथ नहीं हैं। बता दे की कल्कि ‘देव डी’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘यह जवानी है दीवानी’, ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकि है।

- Advertisement -