कैमरा देख कर सारा ने गेट पर यु दिए पोज़, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें!

0
305
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लव आजकल’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के दिन रिलीज होगी। सारा इन दिनों फिल्म “लव आजकल 2” में कार्तिक के साथ अपने जबरदस्त रोमांस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

सारा अपनी नटखट अदाओ से फैंस को हर बार दीवाना बना लेती है। इन दिनों वो फिल्म कुली नंबर1 की शूटिंग में व्यस्त है। और हाल ही में सारा अपनी शूटिंग के लिए सेट पर आई जहां उनकी शूटिंग घर के अंदर होनी थी। जब सारा शूट खत्म करके बाहर आई तो उस पर अंदर से ही ताला लगा हुआ था।और सामने मीडिया के फोटोग्राफर खड़े थे।

सारा जब बाहर आई तो उनसे गेट नही खुल रहा था और गेट पर ताला देख वो हैरत में आ गई जिसके बाद वो मस्ती करने के लिए गेट पर ही चढ़ने लग गयी। सारा को इस तरह देख बाहर खड़े सभी हँसने लगे। और सारा भी कैमरे को देख जोरो से हँसने लगी। जिसके बाद पता चला की शूट की वजह से अंदर ताला लगाया गया था। क्यूट सी सारा गेट पर चढ़ते हुए ही पोज देने लगी।


सारा इन दिनों वो फिल्म लव आजकल 2 में कार्तिक के साथ अपने रोमांस को लेकर चर्चा में बनी हुई है। और अब उसके प्रमोशन में भी व्यस्त हो गई है। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज़ होगी। साथ ही सारा इन दिनों फिल्म के प्रमोशन के साथ-साथ नई फिल्म की शूटिंग में भी व्यस्त चल रही है। जल्द ही वे वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग कर रही है।

- Advertisement -