पिछले 5 सालों से इस हीरोइन को नही मिला फिल्मो में काम, अब पति के साथ एयरपोर्ट पर आयी नज़र!

0
324
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में कई अभिनेत्रियां है जो शादी कर अपना घर संसार बसा चुकी है और अपने परिवार को टाइम देने के लिए फिल्मो से दूर हो चुकी है और उन्ही में से के है खूबसूरत अभिनेत्री सोहा अली खान की जो आज फिल्मों से कई सालो से दुरी बनाये हुए है। उन्हें पिछले 5 सालों से कोई फिल्म भी नही पाई। अब वो अपनी पारिवारिक जिंदगी में काफी खुश है और हाल ही में वो अपने पति और बेटी के साथ एयरपोर्ट नज़र आयी।

हाल ही में सोहा अपने पति कुनाल खेमू के साथ एयरपोर्ट से दूसरे शहर जाने के लिए रवाना हुई। जहां उनकी बेटी इनाया ने अपनी क्यूटनेस से सबको आकर्षित किया।एयरपोर्ट पर इनाया कभी कुनाल तो कभी मम्मी सोहा की गोद में नजर आई। और सोहा अपने इस ऑउटफिट में बहुत ही कूल मॉम लग रही थी। वही कुनाल कैप और हुडी पहने हुए बहुत ही अच्छे लग रहे थे।


सोहा वैसे नवाबो के खानदान से तालुक रखती है और उनके पास दौलत शौहरत की कोई कमी नही है। सोहा ने अपना हाथ फिल्म इंडस्ट्री में भी आजमाया उन्होंने साल 2005 में फिल्म ‘प्यार में ट्विस्ट’ से अपना डेब्यू किया था जिसके बाद वो साल में एक फिल्में करने लगी लेकिन वे फिल्म जगत में अपनी माँ की तरह अपनी पहचान नहीं बना पाई।
 

उन्होंने 2015 में कुनाल से शादी कर ली और अपनी शादीशुदा जिंदगी में इतनी व्यस्त हो गई की उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया। साल 2017 में बेटी के जन्म के बाद सोहा अली खान अपने परिवार में पूरी तरह व्यस्त हो गई और अपनी बेटी इनाया की देख भाल में लगाई फिलहाल वे अपने पति बेटी के रही है। बता दे की अभिनेत्री सोहा भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी क्यूट सी बेटी इनाया की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है।

- Advertisement -