कैलेंडर के लिए टॉ’पलेस हुईं कियारा आडवाणी और भूमि पेडणेकर, हॉट अवतार ने मचाया तहलका

0
1214
- Advertisement -

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी अपने कैलेंडर को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. डब्बू रतनानी ने 2020 के लिए अपना कैलेंडर जारी कर दिया है. डब्बू के कैलेंडर में बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस अलग-अलग अंदाज में नजर आई हैं. कैलेंडर लॉन्च के इस खास मौके पर रेखा, जैकी श्रॉफ, भूमि पेडनेकर, अनु मलिक, उर्वशी रौतेला, कबीर बेदी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. इसके अलावा विद्या बालन, अर्जन बाजवा, ईशा कोप्पिकर भी यहां पहुंची थीं.

- Advertisement -

हम जिन एक्ट्रेसेस की बात कर रहे हैं, उनमें सनी लियोनी के साथ शामिल हैं भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी. जहां एक तरफ सनी को कॉस्ट्यूम के तौर पर सिर्फ एक किताब मिली तो वहीं भूमि ने बाथटब में टॉपलेस होकर तस्वीरें खिंचवाईं.

बी-टाउन एक्ट्रेसेस में भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी, सनी लियोनी, विद्या बालन का नाम शामिल है. हाल ही में ‘बाला’ की एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में भूमि पेडनेकर बाथटब में बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं. भूमि ने हाल ही में इवेंट में भी शिरकत की थी.

View this post on Instagram

🔥☘️ ❤️📸🗓 Repost @kiaraaliaadvani A leaf out of #DabbooRatnaniCalendar! @dabbooratnani @manishadratnani 🤩 @kiaraaliadvani ❤️📸🗓 #dabbooratnanicalendar 📸 @manishadratnani @dabbooratnani #2020 #dabbooratnani #manishadratnani #dabbooratnaniphotography . Artist #kiaraadvani

Photography @dabbooratnani
Assisted by @manishadratnani

Makeup @sonicsmakeup 
Hair @aasifahmedoffical @runwaylifestyl 
Stylist @lakshmilehr @style.cell
Team KA @jubindesai @ashviniyardi 
Location @rustomjee_spaces Shot on @fujifilmxindia
Team DR @myrahratnani @kiararatnani @shivaanratnani @flashratnani Production @dabbooratnanistudio #25yearsofdabbooratnani #dabbooratnanicalendar2020

A post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani) on

कियारा आडवाणी की भी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में कियारा आडवाणी ने केले का पत्ता पकड़ा हुआ है. तस्वीर में कियारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

वहीं इसके अलावा अनन्या पांडे, विद्या बालन, कृति सेनन, जैक्लीन फर्नांडिस, परिणीति चोपड़ा और अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेस भी डब्बू रतलानी के 2020 कैलेंडर में नजर आने वाली हैं. ये कैलेंडर और इस साल का फोटोशूट इसलिए भी खास है क्योंकि डब्बू रतलानी ने इंडस्ट्री में सिल्वर जूबली पूरी कर ली है यानी इस बार डब्बू को 25 साल पूरे हो चुके हैं. फोटोशूट में नजर आए सभी स्टार्स ने डब्बू रतलानी को बधाई भी दी है.

बात करें कैलेंडर की तो एक्ट्रेसेस की बोल्डनेस के साथ-साथ कैलेंडर में मेल एक्टर्स के फोटोशूट की भी खूब चर्चा है. इस कैलेंडर के लिए जॉन अब्राहम ने भी बेहद बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज दिखाया है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here