दोस्तों बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा 10 अक्टूबर को अपना 65वां जन्मदिन मनाया है। इन्होंने अपने फ़िल्मी जीवन की शुरुआत बतौर एक बाल कलाकार तेलुगु फ़िल्म रंगुला रत्नम से की, लेकिन हिन्दी सिनेमा में इन्होंने 1970 में अपने कदम रखे और फ़िल्म‘सावन भादों’ से अपने करियर की शुरुआत की। रेखा फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही।
बता दे की जब रेखा की गिनती फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में होती थी। उनके करियर के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी किसी सस्पेंस से कम नहीं है। रेखा के साथ अक्सर पार्टियों, इवेंट्स, अवॉर्ड्स शो, यहां तक कि संसद में भी एक लेडी को देखा जाता है। रेखा के साथ अक्सर नजर आने वाली इस लेडी का नाम फरजाना है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र किया गया है की रेखा अपनी सेक्रेटरी फरजाना के साथ रिलेशनशिप में है। एक रिपोर्ट में तो ये भी दावा किया गया की रेखा और फरजाना पति-पत्नी की तरह रहते है।
बता दे फरजाना पिछले 32 साल से रेखा के साथ रह रही है। उन्हें अक्सर रेखा के साथ स्पॉट किया जाता है। फरजाना को रेखा की परछाई कहा जाता है। मोहनदीप नाम के एक जर्नलिस्ट ने अपनी किताब ‘Eurekha’ में रेखा और फरजाना से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए है। मोहनदीप ने अपनी इस किताब में रेखा की जिंदगी के कई राज खोले है।
