का सिंह से डरे के आर के, बेचा अपना मुंबई वाला घर, मीका बोले- मेरे डर से एक घर बेच दिया बाकी के मत बेचना!

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कमाल आर खान के विवाद के बीच मीका सिंह भी अपने बयानों को लेकर खूब सुर्खियां हैं। बीते दिनों मीका सिंह ने केआरके पर खूब तंज कसे थे। वहीं अब उन्होंने दावा किया है कि केआरके ने इन सब विवादों के चलते अपना घर बेच दिया। साथ ही कहा कि उसे डर कर भागने की कोई जरूरत नहीं है।

बता दे की ट्विटर पर मीका सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे है कि ये केआरके का घर था। पहले यहां नेम प्लेट लगा था अब हटा दिया है, लगता है ये घर बेच कर भाग गया। केआरके मेरा बच्चा है, मेरे मन में उसके लिए कोई लिए शिकायत नहीं है।

मीका सिंह आगे कहते है कि केआरके मेरे सामने बच्चा है, बच्चा ही रहेगा। मेरी उससे पर्सनल कोई दुश्मनी नहीं है। मेरे डर से एक घर बेच दिया और बाकी के जितने हैं वो मत बेचना। मुझे बस तुम्हें सबक सीखाना था, सीखा दिया अब मुझसे मत उलझना।

 

इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मीका ने कैप्शन में लिखा, ‘वीर जी वो सभी बहुत अच्छे हैं, बस अपने अपने काम नें बिजी रहते हैं। बाकी रही घर बेचने की बात तो हम पंजाबी हैं किसी से पंगा लेते नहीं हैं और कोई पंगा ले ले, फिर तो तुम्हें पता ही है। वैसे केआरके मेरा बच्चा है मैं उससे कोई लड़ाई झगड़ा नहीं चाहता।

बता दें, इससे पहले भी मीका सिंह ने अपने ट्वीट्स के जरिए केआरके की लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा था, ‘केआरके का सामना अब तक सिर्फ सीधे लोगों से हुआ है। मैं अनुराग कश्यप या करण जौहर नहीं हूं, मैं तुम्हारा बाप हूं।’

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *