सिंगर नीति मोहन के घर आया नन्हा मेहमान, पति निहार पांड्या ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी!

दोस्तों बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नीति मोहन के घर नन्हे मेहमान का आगमन हो गया, सिंगर मां बन गई है। नीति ने बेटे को जन्म दिया है। कपल की खुशी इस समय आसमान छू रही है। नीति के पति निहार पांड्या ने तस्वीर शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी है, जो खूब पसंद की जा रही है।

तस्वीर में निहार नीति का माथा चूमते नजर आ रहे हैं। नीति बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही है। तस्वीर शेयर करते हुए नीति ने लिखा- ‘मेरी खूबसूरत वाइफ ने मुझे मौका दिया कि मैं अपने नन्हे से बेटे को वह सिखा पाऊं जो मेरे पापा ने मुझे सिखाया था। वह हर रोज मेरी जिंदगी में प्यार फैला रही है। नीति और हमारा न्यू बॉर्न बेबी एकदम ठीक हैं और हेल्दी हैं। आज इस बारिश और बादलों से घिरे दिन हमारे घर ‘SON-rise’ हुआ।पूरा मोहन और पांड्या परिवार हाथ जोड़कर भगवान, डॉक्टरों, परिवार के लोगों, दोस्तों और सभी शुभचिंतकों का उनकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए शुक्रगुजार है।’ फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं और कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nihaar Pandya (@nihaarpandya)

बता दें इस साल फरवरी में नीति ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी थी कि वह मां बनने वाली हैं। नीति ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था- ‘1+1= 3 मॉम टू बी ऐंड डैडी टू बी। इसे अनाउंस करने के लिए हमारी शादी की दूसरी सालगिरह से बेहतर दिन क्‍या हो सकता है!!!!!’ नीति मोहन और निहार पांड्या ने 15 फरवरी 2019 को शादी की थी।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *