TikTok पर बॉलीवुड के इन 5 डुप्लीकेट्स को देख नहीं होगा यकीन, एक तो हूबहू अजय देवगन जैसा!

दोस्तों फेसबुक, इंस्टाग्राम, जैसे है कई सोशल मीडिया पर साइड और ऍप्लिकेशन्स है जो बहुत पॉपुलर है उन्ही में से एक है टिकटोक जिस लोग अपने वीडियो बना कर डालते है। टिकटॉक पर छोटे-छोटे वीडियो बनाकर लोग रातों-रात स्टार बन रहे हैं, वहीं कई लोग पैसे भी कमा कर रहे हैं। टिक टॉक के कई फनी वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं लेकिन आज यहां कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो सितारों की तरह दिखने के कारण सेलेब्स बनकर भी दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। जिसकी वजह से ये बहुत पॉपुलर हो चुके है।
सलमान खान 


इस डुप्लीकेट सलमान खान को देख कर खुद सलमान खान भी इन्हें देखकर हैरान रह जाएंगे।
कैटरीना कैफ


बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ की हमशक़्ल अलीना राय की टिक टॉक पर काफी फैन फॉलोइंग है।
रणवीर सिंह

https://www.youtube.com/watch?v=A1o2IO9FtEg&feature=emb_logo
अब इन्हें देखकर तो कोई भी कहेगा गरीबो का रणवीर सिंह…खैर जो भी हो जनाब रणवीर की तरह ही फेमस होने की कोशिश कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोण


बॉलीवुड फिल्म जगत की पॉपुलर और खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस डुप्लीकेट दीपिका को देखकरचेन्नई एक्सप्रेस वाली दीपिका याद आ गईं होगी!
अजय देवगन


ये डुप्लीकेट अजय देवगन भी टिकटोक पर काफी फेमस है लेकिन खुद को ऐसे पत्थरों के बीच गाना गाते देख खुद अजय देवगन को भी यकीन नहीं होगा।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *