जस्टिन बीबर की पत्नी ने स्पोर्ट्स ब्रा में फ्लॉन्ट किये एब्स , सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें!

0
5421
- Advertisement -

दोस्तों हॉलीवुड स्टार जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बाल्डविन बीबर अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। बता दें कि जस्टिन साल 2018 में 13 सितंबर को हैली संग कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि शादी की पहली सालगिरह पर कपल ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की थी। दोनों की इस प्राइवेट वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं।

बता दे की हैली की बोल्ड तस्वीरें सोशल साइट पर तहलका मचाती रहती हैं। हाल ही में हैली वर्कआउट सेशन के बाद स्पाॅट किया गया। इस दौरान हैली ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा के साथ मैचिंग स्किनफिट जैगिंग में बोल्ड दिखीं।

इन तस्वीरों में हैली अपनी टोन्ड फिगर को फ्लाॅन्ट कर रही हैं। नो मेकअप लुक में भी हैली खूबसूरत लग रही हैं। हाई बन उनके लुक को पूरा कर रहा है। जिम के बाहर हैली ने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। हैली की ये तस्वीरें सोशल साइठ पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

- Advertisement -