शादी के बाद रिहा और करण की हुई शानदार रिसेप्शन पार्टी, आये ये खास मेहमान,सामने आई पार्टी की तस्वीरें!

दोस्तों बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर और करण बुलानी की शादी के बाद सोमवार रात रिसेप्शन पार्टी रखी गई। इस रिसेप्शन पार्टी में परिवार के सदस्यों के अलावा इंडस्ट्री के कुछ खास मेहमानों को भी बुलाया गया था। रिसेप्शन पार्टी के अंदर की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हैं। रिया और करण की शादी की रिसेप्शन पार्टी भी अनिल कपूर ने अपने घर पर ही रखी थी, जिसमें घरवालों के साथ-साथ अन्य मेहमान भी शामिल नजर आए।

बता दे की पार्टी की कुछ तस्वीरें घर के सदस्यों ने ही इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस रिसेप्शन पार्टी में घर के सभी सदस्यों ने काफी जमकर इंजॉय किया। और हो भी क्यों न, कोरोना लॉकडाउन के बाद गुट-टुगेदर की यह वजह भी कतो बेहद खास है। रिया कपूर की इस वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में अर्जुन कपूर, अंशुला, खुशी, जान्हवी कपूर, रिया की दोस्त मसाबा गुप्ता, परनिया कुरैशी, फराह खान, मोहित मारवाह जैसे कई और मेहमान यहां नजर आए। यहां जो तस्वीरें सामने आई हैं, ये फराह खान, मसाबा और रिया की कजिन शनाया कपूर ने शेयर की हैं।

बता दें कि तकरीब 13 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद रिया और करण ने 14 अगस्त 2021 को शादी रचा ली। इस शादी में भी कम लोगों को ही आमंत्रित किया गया था, जिसमें ज्यादातर घर के लोग ही मौजूद थे। अनिल कपूर ने रिया की शादी के बाद एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके अलावा उनकी वाइफ सुनीता कपूर, बेटी सोनम कपूर और रिया कपूर, बेटा हर्षवर्धन और दोनों दामाद आनंद अहूजा और करण बुलानी नजर आ रहे हैं।

इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘…और इसी के साथ मुझे लगता है कि मेरा मैग्नम ओपस पूरा हो गया। हमारी 2 सुपर-बेटियों और 3 सुपर बेटों के साथ। हमारे पास अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है। हमारा दिल भर आया है और हमारा परिवार खुशकिस्मत हैं।’

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *