6 महीने का हुआ करीना छोटा बेटा जहांगीर, बेटे को बाहों में लिए यूं चूमती नज़र आई एक्ट्रेस!

0
92
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का फेमस कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान इन दिनों अपने दूसरे पेरेंट्स पीरियड को खूब एंजाॅय कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही करीना और सैफ अपने दूसरे बेटे जहांगीर अली खान और बड़े बेटे तैमूर अली खान के साथ मालदीव के लिए रवाना हुआ था। करीना यहां से फैमिली संग बिताए पलों की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। अब हाल ही में करीना की छोटे लाडले जेह संग एक तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है।

- Advertisement -

बता दे की 21 अगस्त को जहांगीर 6 महीने के हुए हैं। ऐसे में इस दिन पर करीना ने लाडले संग क्यूट तस्वीर शेयर की। तस्वीर में करीना जेह संग बीच किनारे नजर आ रही हैं। तस्वीर में बेबो जेह को बाहों में लिए  सिर पर किस कर रही हैं। लुक की बात करें तो करीना ब्लैक एंड पिंक बिकिनी में नजर आ रही हैं।

तस्वीर के साथ करीना ने लिखा‘आपको हमेशा प्यार,खुशी और हिम्मत। हैप्पी 6 मंथ मेरी जिंदगी।’ बेबो की जेह संग ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। इससे पहले करीना ने जेह संग एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में वह जेह को कंधों पर लिए नजर आ रही थीं।

बता दें कि करीना और सैफ ने 21 फरवरी, 2021 को दूसरी बार बेटे का स्वागत किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ आमिर खान हैं। इसके अलावा करीना ‘वीरे दी वेडिंग 2’ में भी काम कर रही हैं। वहीं सैफ की बात करें तो वह ‘भूत पुलिस’ और ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे।

- Advertisement -