टीवी जगत इन 5 पॉपुलर सीरियल्स में आने वाले दिनों में दिखेंगे बड़े Twist!

0
41
- Advertisement -

दोस्तों टेलीविजन की दुनिया में हर दिन नये और दिलचस्प ट्विस्ट आते रहते हैं, जिसे देखने के लिये दर्शक हर दिन बेसब्री से इंतजार करते हैं। अपने फेवरेट धारावाहिकों में आने वाले ट्विस्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो जरा ठहरिये। आज हम आपको बताते हैं कि आने वाले हफ्ते में आपके पसंदीदा सीरियल की कहानी कौन सा नया मोड़ लेने वाली है।

- Advertisement -

इमली 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अपनी सौतन मालिनी की वजह से आदित्य और इमली की जिंदगी एक बुरे दौर से गुजरे रही है। इमली, आदित्य और उसका घर छोड़ नये सफर का आगाज कर चुकी है। पर अभी भी इमली की मुश्किलें कम नहीं हुई है। इमली की परेशानी बढ़ाने के लिये शो में एक नये विलेन आर्यन की एंट्री होने वाली है। आर्यन शो में आदित्य और इमली को परेशान करने के लिये नई-नई चालें चलेगा।

अनुपमा 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अनुपमा टेलीविजन का नबंर वन शो है, जो लगातार टीआरपी चार्ट में पहली पोजिशन में कब्जा जमाये हुए है। आने वाले दिनों में दर्शक अनुपमा में कई बड़े ट्विस्ट देखने वाले हैं। एक तरफ जहां अनुपमा और अनुज अपनी दोस्ती में एक कदम आगे बढ़ते दिखेंगे। वहीं अनुपमा की सास चाहेगी कि अनुपमा और अनुज शादी के बंधन में बंध जायेंगे।

उड़ारियां 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

उड़ारियां टीवी के पॉपुलर शोज में एक है। शो में जैस्मिन और फतेह की शादी होने वाली है। घरवालों ने दोनों की शादी में शामिल होने से इंकार कर दिया है। फतेह की खुशी के लिये तेजो ने अंगद के साथ मिल कर प्लान बनाया है। अब देखना होगा कि क्या तेजो और अंगद अपने प्लान में कामयाब हो पायेंगे या नहीं?

ससुर सिमर का 2

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

‘ससुर सिमर का 2; में सिमर और आरव एक-दूसरे से अलग होकर भी अलग नहीं हो पाए हैं। सिमर आरव के घर से जा चुकी है, लेकिन दिल से नहीं निकल निकल पा रही है। सिमर का करियर बनाने के लिये आरव की कोशिशें जारी हैं। आने वाले दिनों में ‘सिरव’ की लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलने वाले हैं।

बैरिस्टर बाबू

बैरिस्टर बाबू में बोदिंता और उनके पति बाबू का मिलन हो चुका है। बोंदिता मां बनने वाली है और उनके पति बाबू इस बात से अंजान हैं। लंबी दूरी के बाद इनका मिलन तो हो गया है, लेकिन ये मिलन दोनों की जिंदगी में कौन सी खुशियां और तूफान लेके आने वाला जानने के लिये आपको शो देखना पड़ेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here