लोगो को लड़कियों के लुक में बहुत पंसद आये ये सितारे, अब ये हीरो लड़की बन खेलेगा ‘लूडो’!

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में अपने अभिनय से लोगो को अपना दीवाना बनाने वाले अभिनेता राजकमार राव  जल्द ही अनुराग बासु के निर्देशन में बनी ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की सीक्वल ‘लूडो’ से राजकुमार राव में नज़र आने वाले है। फिल्म में उनका लुक जो रोल है उसका फर्स्ट लुक सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है। क्योकि  फर्स्ट लुक में वे एक लड़की के रोल में नज़र आ रहे है उनका लड़की वाला अवतार देख हर कोई हैरान रह गया। एक नजर देख ने पर उनको कोई भी पहचान ही नहीं पा रहा हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह एक लड़की के लुक में दिख रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में वह एक बाइक पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। बता दे की ऐसा पहली बार नहीं है जब  कोई अभिनेता फिल्म में लड़की के रोल में नज़र आ रहा है इससे पहले भी कई अभिनेता यही जो फिल्मो में लड़की के रोल में नज़र आ चुके है। आइए बताते हैं इससे पहले कौन से एक्टर परदे पर लड़की बन चुके हैं।
कमल हासन- चाची 420

साउथ और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनने वाले अभिनेता कमल हासन फिल्म ‘चाची 420’ में एक महिला के गेटअप में नजर आए थे। बेहतरीन एक्टिंग के साथ कमल ने इस फिल्म दर्शको ने काफी पसंद किया था। कमल का चाची का लुक काफी पसंद किया गया था।
आमिर खान- बाजी

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आमिर खान फिल्म ‘बाजी’ में एक खास हिस्से में लड़की बने नजर आए थे। इस फिल्म में आमिर जूली बनकर दुश्मनों से लड़ता है, इसके लिए आमिर ने गाउन पहना और साथ ही लाउड मेकअप किया था। इतना ही नहीं इसके बाद भी आमिर ने कई विज्ञापनों में लड़की का भेष धारण किया।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *