अरबाज़ से तलाक को लेकर मलाइका अरोड़ा का बड़ा खुलासा , बोलीं- ‘उस समय ऐसा लगा था, जैसे पूरी दुनिया तबाह हो गई’

0
47
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड जानी मानी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी। दोनों अपनी लाइफ में काफी खुश थे। इस बाद अचानक दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली और 2017 में तलाक ले लिया। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने तलाक को लेकर खुलासा किया है।

- Advertisement -

मलाइका ने कहा- ‘जब मैंने सिंगल मदर बनने का फैसला किया था, तब….. उस समय ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे पूरी दुनिया तबाह हो रही है। यह सोच-सोचकर डर लग रहा था कि अब मैं सबकुछ अकेले कैसे मैनेज करूंगी। लेकिन जैसा मैंने कहा मुझे यह भी पता था कि मुझे जिम्मेदार होना पड़ेगा। मेरा एक बेटा है, वह बड़ा हो रहा है, उसे मेरी जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है। मुझे उसके सामने सही उदाहरण पेश करना है। मुझे उसे सही दिशा दिखाने के लिए सक्षम बनना है।’

मलाइका ने आगे कहा- ‘हां, मुझे उस वक्त डर लग रहा था, कमजोर महसूस कर रही थी। लेकिन उस समय, मेरे दिमाग में केवल एक ही चीज चल रही थी, मुझे सिर्फ सिंगल मदर नहीं बनना है, बल्कि मुझे एक वर्किंग सिंगल मदर बनना है। मेरे लिए, यह अधिक महत्वपूर्ण था।’ बता दें इन दिनों मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। दोनों को अक्सर एक-साथ स्पॉट किया जाता है। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here