कैंसर से लड़ाई और नयी ज़िंदगी मिलने की ख़ुशी को मनीषा कोइराला ने फैंस के साथ किया शेयर, लिखा- मैं हमेशा आभारी रहूंगी।

दोस्तों 90 के दशक की पॉपुलर बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला को 2012 में पता चला कि उन्हें कैंसर है। जिसका उन्होंने डटकर सामना किया है और इस बीमारी को मात दी है। बता दे की मनीषा ने फिल्म ‘संजू’ में नजर आई थीं। उन्होंने इस फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का रोल निभाया था। हाल ही में अभिनेत्री मनीषा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह कैंसर से उभर रही थीं।

बता दे की अभिनेत्री मनीषा ने दो तस्वीरों का कोलाज ट्वीटर पर शेयर किया और लिखा कि जीवन जीने के लिए दूसरा मौका मिला, मैं हमेशा आभारी रहूंगी। गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स, ये खूबसूरत जिंदगी है और ये खुशी और स्वस्थ तरीके से जीने का मौका भी है। इसकी एक तस्वीर में मनीषा अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं और ऑक्सीजन की पाइप उनकी नाक में है, वहीं दूसरी तस्वीर में बर्फ से ढके पहाड़ों पर दिखाई दे रही हैं।

मनीषा कोइराला ने 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया। सभी बड़े स्टार्स के साथ मनीषा ने फिल्में कीं. ‘सौदागर’, ‘दिल से’, ‘बॉम्बे’, ‘मन’, ‘खामोशी’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘लव स्टोरी’ और ‘कच्चे धागे’ जैसी फिल्मों में काम किया है। कैंसर से रिकवरी के बाद मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘संजू’ से वापसी की। इसके साथ ही वह ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘डियर माया’ और संजय दत्त की ‘प्रस्थानम’ में दिखाई दीं।

इससे पहले मनीषा ने कहा था कि कैंसर मेरी जिंदगी में तोहफे की तरह है। इसने मेरी दृष्टि को तेज, दिमाग को साफ और मेरे दृष्टिकोण को वास्तविकता के करीब किया। मैं शांत हो गई हूं।  मनीषा ने कैंसर के खिलाफ अपनी लड़ाई पर किताब Healed: How Cancer Gave Me A New Life भी लिखी है। इसमें मनीषा ने अमेरिका में अपने इलाज और इस बीमारी से लड़ने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *