साड़ी से लेकर स्विमसूट तक, हर लुक में कहर ढाती हैं रुबीना दिलैक, देखे एक्ट्रेस की तस्वीरें!

दोस्तों टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने जब बिग बॉस हाउस में कदम रखा तो उनका बिलकुल अलग ही अवतार फैंस को देखने मिला। टीवी शोज में साड़ी पहनकर पारंपरिक अवतार में नजर आने वाली रुबीना एक बेबाक और बेधड़क लड़की के तौर पर सामने आईं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी रुबीना ने अपनी इमेज बदकर रख दी।

बता दे की अभिनेत्री रुबीना दिलैक को फैंस ने लंबे वक्त तक साड़ी और सूट पहनकर देखा था वो अब सोशल मीडिया पर काफी बोल्ड अवतार में नजर आती हैं। हालांकि रुबीना दोनों की लुक्स में उतनी ही कातिलाना लगती हैं। फैंस ने रुबीना दिलैक की साड़ी में तस्वीरों को जितना प्यार दिया है उतनी ही मोहब्बत उन्होंने एक्ट्रेस की बिकिनी फोटोज पर भी लुटाई। रुबीना अपने बोल्ड आउटफिट के जरिए अपनी टाइपकास्ट इमेज को तोड़ा है।

रुबीना दिलैक बिग बॉस में किसी अबला नारी की तरह नहीं बल्कि एक मुखर एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई पड़ी थीं। उन्होंने हर मुद्दे पर खुलकर बहस की और अपने हक के लिए लड़ीं। बिग बॉस हाउस से निकलकर रुबीना ने अपने लुक का ट्रांसफॉर्मेशन शुरू किया। एक्ट्रेस कभी बिकिनी में, कभी स्विमसूट में तो कभी यूनिक अटायर में नजर आईं। बिग बॉस फेम एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने वर्क फ्रंट पर भी खुद को साबित किया।

बता दे की बिग बॉस 14 जीतने के बाद रुबीना दिलैक को बेहिसाब ऑफर्स मिले। म्यूजिक वीडियो हो या फिर कोई और प्रोजेक्ट रुबीना दिलैक ने खुद को हर प्लेटफॉर्म पर साबित किया। फैंस ने रुबीना दिलैक के हर प्रोजेक्ट को प्यार दिया और उनकी पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ी। बता दें कि सिर्फ इंस्टाग्राम पर रुबीना दिलैक को 68 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस की हर तस्वीर और वीडियो पर बेहिसाब लाइक्स आते हैं।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *