बिग बॉस 13 में सलमान खान पकाएंगे खिचड़ी तो सितारे फैलाएंगे रायता, देखे शो का मज़ेदार प्रोमो!

0
291
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के सबसे विवादितरियलिटी शो बिग बॉस 13 का नया प्रोमो रविवार रात को जारी किया गया। प्रोमो का वीडियो मनोरंजन से भरपूर तो लगता है की शो बहुत धमाकेदार होने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान सैफ की ड्रेस में किचन में खिचड़ी और रायता बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

‘बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बार ‘बिग बॉस 13’ इसी महीने 29 तारीख से शुरू होने वाला है। हाल ही में शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है। मैड मनोरंजन (पागलपंती)। प्रोमो में बताया गया है कि “इस बार जब सटके हुए सितारे परोसेंगे मैड मनोरंजन, तो सब करना पड़ेगा दे दना दन दन, क्योंकि चार हफ्तों में आएगी फिनाले की बारी, लेकिन सीज़न का स्वाद फिर भी रहेगा जनहित में जारी, हम पका रहे हैं खिचड़ी और सितारे फैलाएंगे रायता”।


टीवी चैनल ने अपने ऑफिसियल पेज़ पर लिखा है कि बिग बॉस 13 आ गया है परोसने मैड मंनोरंजन, देखना ना भूलें फर्स्ट-डे फर्स्ट शो सलमान खान के साथ। इससे पहले चैनल ने सलमान खान के साथ एक और वीडियो जारी किया था, जिसमें चलती ट्रेन में ड्राइविंग सीट पर बैठे सलमान खान अपने प्रशंसको से कह रहे हैं बिग बॉस 13 देखना मत भूलिए।

बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ में इस बार दर्शकों को केवल सेलिब्रिटीज को जानने का मौका मिलेगा, क्योंकि शो में इस बार कॉमनर्स की एंट्री नहीं होने वाली है। इससे पहले चैनल ने सलमान खान के साथ एक और वीडियो जारी किया था, जिसमें चलती ट्रेन में ड्राइविंग सीट पर बैठे सलमान खान अपने प्रशंसको से कह रहे हैं बिग बॉस 13 देखना मत भूलिए। बता दे की फ़िलहाल इस साल के प्रतियोगियों की कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ज़रीन खान, मुगधा गोडसे, अदित्य नारायण, चंकी पांडे, राजपाल यादव और देवोलीना भट्टाचरजी इस सीज़न के प्रतियोगियों के रूप मे नज़र आ सकते हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here