लड़ाई के बीच सिद्धार्थ और रश्मि का इन 4 मौको पर देखने को मिला है रोमांटिक अंदाज़!

0
449
- Advertisement -

दोस्तों बिग बॉस 13 की शुरुआत से ही सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच काफी लड़ाई देखने को मिली है समय के साथ इन दोनों के रिश्ते में कुछ कड़वाहट कम हुई जिसकी वजह बिग बॉस के दिए गए टॉस्क हैं। जिसके बाद हर किसी को यकीन हो चुका है कि इन दोनों के बीच दोस्ती और प्यार की कोई भी गुंजाइश नहीं बची है। लेकिन कुछ लम्हे ऐसे भी आये जब इन दोनों के बीच रोमांस भी देखने को मिला है, वो था इनके घर्म टास्क के दौरान का जब इन दोनों के बीच रोमांस भी देखने को मिला जिसने खूब सुर्खियां बटोरी। आज आपको ऐसे ही कुछ सीन के बारे में बता रहे है जिनमे इन दोनों को रोमांस करते दिखे है।
वीडियो टास्क


आपको बता दे की सिद्धार्थ और रश्मि बिग बॉस के घर  में एक टॉस्क दिया गया था। इस टास्क में दो टीम थीं। दोनों टीम को एक ही गाने पर रोमांटिक वीडियो बनाना था। सिद्धार्थ और रश्मि के गाने का शहनाज ने निर्देशन किया था। इन दोनों ने ‘साथिया’ फिल्म के ‘ऐ उडी उडी उडी’ गाने पर रोमांटिक फोटोशूट किया था जो काफी चर्चा में रहा था। दोनों के साथ काफी अच्छे लग रहे थे।
कुरकुरे टॉस्क

- Advertisement -


बिग बॉस ने घरवालों को कुरकुरे टास्क दिया था। इस टास्क में भी घरवालों को दो टीम में बांटा गया था। उस वक्त भी सिद्धार्थ और रश्मि देसाई एक ही टीम में थे। ये दोनों टॉस्क के दौरान कपल बने थे। इस टॉस्क में भी दोनों रोमांस करते दिखे थे।
रश्मि के इमोशन होने पर सिद्धार्थ ने हाथों से पिलाया पानी 


जब घरवालों से उनके परिवार वाले मिलने आए थे तो रश्मि देसाई भावुक हो गई थीं। सिद्धार्थ की मां जैसे ही घर से बाहर गई थीं तो वो रोने लगी थीं। इसके बाद सिद्धार्थ उनके पास गए थे और उन्हें चुप कराया था। टॉस्क की वजह से रश्मि खुद से पानी नहीं पी सकती थीं। इसलिए सिद्धार्थ आए और उन्होंने रश्मि को खुद से पानी पिलाया।
सिद्धार्थ ने किया रश्मि से फ्लर्ट

बता दे की जब अरहान खान के घर से बाहर हो गए थे तब सिद्धार्थ एक बार रश्मि से फ्लर्ट करते हुए भी नजर आए थे। रश्मि लिविंग एरिया में अकेली बैठी हुई थीं। तभी सिद्धार्थ उनके पास आए और उन्हें देखने लगे। दोनों के बीच कुछ देर तक बात भी हुई जिसने सभी घरवालों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

- Advertisement -