मौत से एक रात पहले शहनाज की गोद में सोये थे सिद्धार्थ, उनकी बाहो में ही छोड़ गए ये दुनिया!

0
104
- Advertisement -

दोस्तों दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है। 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ गुरुवार सुबह अपने घर में अचेत अवस्था मिले थे, जिसके बाद उनको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था।रिपोर्ट का कहना है कि बुधवार रात जब सिद्धार्थ शुक्ला असहज महसूस कर रहे थे और उनको बैचेनी हो रही थी उस वक्त उनके साथ मां रीता शुक्ला और दोस्त शहनाज मौजूद थीं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जब सिद्धार्थ की बैचेनी बढ़ने लगी, तो उन्होंने शहनाज को पास रहने के लिए कहा।

- Advertisement -

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सिद्धार्थ सो नहीं पा रहे थे, इसी वजह से उन्होंने शहनाज को अपने पास रहने और पीठ थपथपाने के लिए कहा था। यह भी कहा गया है कि बैचेनी महसूस होने की स्थिति में मां और शहनाज ने सिद्धार्थ के सामने आईसक्रीम और नींबू पानी की पेशकश की थी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि रात करीब डेढ़ बजे सिद्धार्थ अपनी करीबी दोस्त और कथित प्रेमिका शहनाज की गोद में कुछ देर के लिए लेटे थे और उसके बाद धीरे से दूर हट गये थे। इसके बाद दोनों सो गये और सुबह करीब सात बजे शहनाज उठीं और उन्होंने देखा कि सिद्धार्थ उसी पॉजिशन में लेटे हुए हैं,जैसे रात में थे। उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी।

जब शहनाज ने उन्हें जगाने की कोशिश की, तो वो नहीं उठे। यह देखकर शहनाज घबरा गईं और सीधे सिद्धार्थ की मां के पास पांचवीं मंजिल पर गईं। इसके बाद उनकी बहन को इस बारे में सूचित किया गया और परिवार के डॉक्टर को बुलाया गया, जिसने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस पूरी घटना से साफ है कि सिद्धार्थ ने अपनी आंखिरी सांस करीबी दोस्त शहनाज की गोद में ली थी। हालांकि, उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

- Advertisement -