साउथ में इस मशहूर अभिनेता ने की है 3 बार शादी नाम जानकर आप भी चौक जायेंगे

0
556
- Advertisement -
दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में कई सितारों ने दूसरी शादी की है। लेकिन साउथ फिल्म जगत के के पॉपुलर अभिनेता है  जिन्होंने एक दो नही बल्कि तीन शादियां की है। बता दे की साउथ के मशहूर अभिनेता का नाम पवन कल्याण है जिन्होंने तीन-तीन शादियां की है।
बता दे की साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण साउथ के बहुत बड़े सितारे है उनकी एक्शन फिल्मे  है। बता दे की अभिनेता कल्याण की शादीशुदा लाइफ भी हमेशा चर्चा मे रही है। क्योंकि वर्तमान मे पवन जिस लड़की के साथ खुशी-खुशी शादीशुदा जिंदगी बिता रहें है। वह कोई हिंदुस्तानी नही बल्कि एक विदेशी लड़की है जिनका नाम ‘एना’ है। एना, पवन की तीसरी पत्नी है।
बता दे की पवन कल्याण ने पहली शादी 1997 मे नंदिनी से की और 1999 मे तलाक हो गया और उन्होंने दूसरी बार एक्ट्रेस रेनू देसाई से 2009 मे विवाह किया और 2012 मे इनका फिर तलाक हो गया। और फिर पवण की मुलाकात एना से एक फिल्म के सेट पर हुई वही से उनकी लवस्टोरी शुरू हुई और 2013 मे पवन और एना ने शादी कर ली।
ऐसा बहुत कम दिखता है जब पवन कल्याण और एना एक साथ नजर आएं। हाल फिलहाल मे पवन को एना के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखा गया। इन तस्वीरों मे देख सकते है पवन का वजन काफी बढ़ चुका है। और वही उनकी विदेशी पत्नी भी काफी स्टाइलिश अवतार मे दिख रही है। आपको बता दे कि पवन साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के भाई है। और राम चरण, पवन के भतीजे है पवन ने फिल्मों की बदौलत तो अपनी पहचान पूरे हिंदुस्तान मे बनाई है।
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here