व्यापारी के घर निकला खजाना बन गया दुनिया का सबसे बड़ा नीलम, 100 करोड़ से भी ज्यादा है कीमत!

दोस्तों दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक कोरन्डम ब्लू नीलम को 3 महीने पहले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से 45 किलोमीटर दूर स्थित रत्नापुरा में खुदाई के दौरान खोजा गया था। आपको बता दें कि दुनिया में पाए जाने वाले सभी कोरन्डम पत्थरों में से लगभग 90 प्रतिशत श्रीलंका से हैं, जो सदियों से अपने अनोखे रत्नों के लिए प्रसिद्ध हैं।

इस 310 किलो से ज्यादा वजनी नीलम के मालिक चमिला सुरंगा ने बताया कि जो व्यक्ति कुआं खोद रहा था, उसने हमें कुछ दुर्लभ पत्थरों के बारे में सचेत किया था। बाद में हमें इस विशाल नीलम की ठोकर लगी। रत्नपुर में मिले इस नीलम की कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। दुनिया के सबसे बड़े नीलम के मिलने की कहानी भी काफी रोचक है, क्योंकि यह बहुत ही सामान्य खुदाई के दौरान मिला था।

जानकारी के मुताबिक इसका मालिक अपने घर और उसके पीछे के कुएं में खुदाई करवा रहा था, जिसके चलते कुएं की खुदाई करते हुए उसके हाथ यह बड़ा खजाना हाथ लगा। इधर, श्रीलंका की नेशनल जेम्स एंड ज्वेलरी अथॉरिटी ने इस कीमती रत्न को सर्टिफाइड भी कर दिया है। अब इसे इंटरनेशनल मार्केट में बेचने की प्लानिंग की जा रही है।

प्रदर्शनी से पहले बौद्ध भिक्षुओं के एक समूह ने इस रत्न के लिए आशीर्वाद भी दिया। वहीं प्रसिद्ध जेमोलॉजिस्ट गामिनी जोयसा ने कहा कि मैंने पहले कभी इतना बड़ा रत्न नहीं देखा है। यह शायद लगभग 400 मिलियन साल पहले बना था। इस बीच श्रीलंका के राष्ट्रीय रत्न और आभूषण प्राधिकरण के अध्यक्ष तिलक वीरसिंघे ने कहा कि यह एक विशेष नीलम अजूबा है, जो शायद दुनिया में सबसे बड़े आकार और इसके मूल्य को देखते हुए हमें लगता है कि यह निजी संग्राहकों या संग्रहालयों को दिलचस्पी देगा।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *