कौन है? एक्ट्रेस अश्रिता शेट्टी जिसके प्यार में क्लीन बोल्ड हुए टीम इंडिया के खिलाडी मनीष पांडे!

0
321
- Advertisement -

भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे और साउथ इंडियन फिल्म एक्ट्रेस अश्रिता शेट्टी सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए।पांडे ने रविवार को अपनी कप्तानी में कर्नाटक को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का चैंपियन बनाया है और इसके अगले ही दिन उन्होंने अश्रिता से शादी रचाई 30 साल के इंडियन मिडिल ऑर्डर बैट्समैन ने सोमवार को साउथ इंडियन एक्‍ट्रेस अश्रिता शेट्टी से मुंबई में शादी रचा ली। आइए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में

बता दे की 16 जुलाई 1993 को जन्मीं अश्रिता ने 2010 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट ‘क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस’ जीतने के बाद तेलिकेडा बोल्ली नामक एक कॉमेडी टुलू फिल्म के साथ एक अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का नाम तेलीकेड़ा बोल्लु था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास चर्चा हासिल नहीं की थी। वे अब तक पांच फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

साल 2013 में वे फिल्म उद्धायम एन एच 24 में नजर आईं थीं। ये फिल्म एक तमिल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी जिसके साथ मणिमरण ने अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी। फिल्म उद्धायम एनएच4 अश्रिता के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी। इस फिल्म को पॉपुलर डायरेक्टर स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर वेत्रीमारन ने लिखा था और इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ ही साथ दर्शकों की भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

मनीष और अश्रिता शेट्टी दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। दोनों की जोड़ी क्रिकेट व मनोरंजन जगत की नई जोड़ी बन चुकी है,मनीष पांडे ने दिसंबर के पहले हफ्ते में अपनी शादी की डेट इसलिए भी रखी है, क्योंकि उस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी भी मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो उनकी शादी में भी शामिल हो सकते हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here