अमिताभ बच्चन ने तस्वीर शेयर कर पूछा सवाल, फैंस ने कहा – “ये तो रेखा जी….

0
61
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अभिनेता अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर अपने प्रशंसकों से एक सवाल पूछा है।

- Advertisement -

अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम फीड पर एक ब्लैक एंड व्हाइट थ्रोबैक तस्वीर साझा की, जिसमें वह पूल के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर में छोटा वस्त्र पहने हुए हैं। अमिताभ की कमर पर एक हाथ बेल्ट बांधते देखा जा सकता है। तस्वीर को कैप्शन देते हुए अभिनेता ने प्रशंसकों से पूछा, “ये किसका हाथ है?”

प्रशंसकों ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रिया दी। कुछ ने कहा कि “यह कानून का हाथ है”। कई प्रशंसकों ने लिखा कि “यह अमिताभ की ‘धर्म पत्नी’ अभिनेत्री जया बच्चन का हाथ था”, वहीं कुछ ने मजाक में कहा कि “यह रेखा जी का हाथ है”।

वहीं कुछ प्रशंसकों ने सही अनुमान लगाते हुए लिखा यह दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का हाथ था। बता दें कि यह तस्वीर 1984 की फिल्म इंकलाब के सेट की है। इस फिल्म में अमिताभ और श्रीदेवी मुख्य भूमिकाओं में थे। तस्वीर में श्रीदेवी को अमिताभ की बेल्ट पकड़े हुए, स्विमवीयर पहने हुए दिखाया गया था।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here