लता मंगेशकर के बाद म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी बप्‍पी लहिरी का निधन, मुंबई के अस्‍पताल में ली अंतिम सांस!

0
44
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत को डिस्को म्यूजिक देने वाले फेमस सिंगर व म्यूजिक डायरेक्टर बप्‍पी लहिरी का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार बप्‍पी लहिरी कल रात घर पर थे और अस्वस्थ थे, जिसके बाद उन्हें जुहू के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया है।

- Advertisement -

बप्‍पी लहिरी का आज मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। बप्‍पी लहिरी को 1970-80 के दशक की शुरुआत की कई फिल्मों जैसे ‘चलते चलते’, ‘डिस्को डांसर’ और ‘शराबी’ में लोकप्रिय गाने देने के लिए जाना जाता है। उनका आखिरी बॉलीवुड गाना ‘बंकस’ 2020 की फिल्म ‘बागी 3’ के लिए था।

बता दें कि बप्‍पी लहिरी एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को अपने घर आने के लिए बुलाया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं थीं।OSA (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) की वजह से बीती रात उनका निधन हो गया।बता दें कि बप्‍पी लहिरी का असली नाम अलोकेश लाहिड़ी था. उनका जन्‍म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। इनके पिता का नाम अपरेश लहिरी और मां का नाम बन्‍सारी लहिरी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here