पूजा बत्रा सहित इन 7 अभिनेत्रियो ने भी गुपचुप रचाई थी शादी, नम्बर 3 तो शादी से पहले हो गई थी प्रेग्नेंट!

0
1312
- Advertisement -

सुरवीन चावला

फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ की अभिनेत्री सुरवीन चावला ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है। सुरवीन ने बेटी का नाम ईवा रखा है। सुरवीन ने साल 2015 में अक्षय ठक्कर से शादी रचाई थी, लेकिन उन्होंने यह शादी लोगों से दो साल तक छिपाकर रखी थी। ऐसे में साल 2017 में शादी की तस्वीर शेयर कर सुरवीन ने अपने फैन्स को चौंका दिया था।

- Advertisement -