टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा ने हाल ही में खुद को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। बता दें कि ऐश्वर्या फिल्म उजड़ा चमन से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। तो हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने अपनी हैल्थ से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। अभिनेत्री ऐश्वर्या सखुजा की ‘उजड़ा चमन’ फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के रिलीज होते ही ऐश्वर्या ने अपने बारे में बड़ा खुलासा किया है। ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बीमारी के बारे में बताया।

ऐश्वर्या सखुजा ने यह खुलासा बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया। ऐश्वर्या ने कहा- ‘मैं हमेशा अपने पिता से मजाक करती हूं कि उन्होंने कैसा डिफेक्टिव बच्चा पैदा किया है। कई तरीके की बीमारियों से जूझ रही हूं। मुसीबतों ने बहुत सारी बातों को जीवन में उतार चढ़ाव दिया है। मैं अपने शरीर का सम्मान करती हूं। अब काम से ज्यादा प्राथमिकता स्वास्थ्य और खुशी को देती हूं।’ ऐश्वर्या ने बताया कि उनके दिल में बचपन से छेद है और उनकी आंखों में भी दिक्कत है। लेकिन इसके बावजूद वो काम करती रहती हैं और अपनी हैल्थ का भी पूरा ध्यान रखती हैं।


ऐश्वर्या सखुजा ने साल 2008 में ‘हैलो कौन?पहचान कौन’ से टीवी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘लिफ्ट करा दे’, ‘सास बिना ससुराल’, ‘मैं ना भूलूंगी’ सीरियल में नजर आईं। इसके अलावा कई शोज को होस्ट भी किया। जिसमें ‘नच बलिए शामिल है। इसके साथ ही ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन सात में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा भी ले चुकी हैं।


ऐश्वर्या आखिरी बार सीरियल ‘चंद्रशेखर’ में नजर आई थीं। ‘उजड़ा चमन’ फिल्म से पहले ऐश्वर्या ‘यू आर माई जान’ फिल्म में नजर आई थीं। ‘उजड़ा चमन’ फिल्म ऐश्वर्या सखुजा के अलावा सनी सिंह, मानवी गगरू, अतुल कुमार, शारिब हाशमी, करिश्मा शर्मा और सौरभ शुक्ला शामिल हैं। ‘उजड़ा चमन’ फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है। यह फिल्म आज रिलीज हो गई है। लोग इस मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे है।